Saved Bookmarks
| 1. |
निम्नलिखित पद्यांश पढ़कर नीचे दिये गये वैकल्पिक प्रश्नों के उत्तर दीजिए। “फूलों से नित हँसना सीखो,भौरों से नित गाना।तरु की झुकी डालियों सेनित सीखो शीश झुकाना।सीखो हवा की झोकों सेकोमल भाव बहाना।”1. फूलों से क्या सीखना है? A) हँसनाB) नित हँसनाC) रोनाD) नित रोना2. नित गाना किन से सीखना है? A) भौरों सेB) फूलों सेC) डालियों सेD) हवा के झोंकों से3. हवा के झोंकों से क्या सीखना है? A) कोमल भाव बहानाB) नित हँसनाC) गानाD) शीश झुकाना4. तरु की झुकी डालियों से क्या सीखना है?A) हँसनाB) रोनाC) शीश झुकानाD) कोमल भाव बहाना5. “फूल” शब्द का बहुवचन शब्द पहचानिए।A) फूलB) फूलोंC) फूलेंD) फूला |
Answer»
|
|