Saved Bookmarks
| 1. |
निम्नलिखित पद्यांश पढ़कर नीचे दिये गये वैकल्पिक प्रश्नों के उत्तर दीजिए।प्रभु रामचंद्र जी सीताजी संग अयोध्या लौट आयेअयोध्यावासियों ने खुशी में घी के दीये जलायेदिवाली का पर्व चलो मिलकर सब मनायेंपटखों का धुंआ नहीं दीपमाला जलायें।1. प्रभु श्रीरामचंद्र किनके संग अयोध्या लौट आये?A) हनुमानB) सीताजीC) भरतD) शत्रुघ्न2. अयोध्यावासी दीप इससे जलाये थे –A) तेलB) पेट्रोलC) मिट्टी का तेलD) घी3. पटाखों को जलाने से यह निकलती है –A) धुंआB) कोयलाC) हवाD) पानी4. दीवाली के दिन इनसे घर को सजाते हैंA) पटाखों सेB) पत्तों सेC) कपडों सेD) दीपों से5. माला – शब्द का बहु वचन रूप पहचानिए।A) मालेB) मालाएँC) मालियाँD) मालिएँ |
Answer»
|
|