1.

निम्नलिखित परिस्थितियों में क्या प्रेक्षण होंगे? (i) जब प्रकाश किरण पुंज कोलॉइडी सॉल में से गमन करता है। (ii) जलयोजित फेरिक ऑक्साइड सॉल में NaCI वैद्युत् अपघट्य मिलाया जाता है। (ii) कोलॉइड सॉल में विद्युत् धारा प्रयाहित की जाती है।

Answer» (i) टिण्डल प्रभाव के कारण प्रकाश मार्ग के साथ-साथ कोलॉइड कण भी चमकने लगते हैं।
(ii) धनावेशित फेरिक हाइड्रॉक्साइड के कोलॉइडी कण CI- आयनों द्वारा उदासीन हो जाता है, अतः विलयन स्कब्दित हो जाता है।
(iii) कोलॉइड कण वैद्युत् कण संचलन प्रकट करते हैं।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions