1.

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर (25-30 शब्दों में) लिखिए −कौन-से लोग धार्मिक लोगों से अधिक अच्छे हैं?

Answer»

उत्तर :

वे लोग धार्मिक लोगों से अच्छे हैं जो नास्तिक है तथा दूसरों के सुख दुख का ध्यान रखते हैं। ऐसे लोग धर्म के नाम पर अपने स्वार्थ पूर्ति के लिए आम आदमी को भड़काते नहीं है। इनका आचरण अच्छा होता है । वे मानवतावादी होते हैं उनमें पशु के समान आचरण नहीं होता। नास्तिक लोगों की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं होता है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions