|
Answer» उत्तर : रोती हुई बुढ़िया को देखकर लेखक को अपने पड़ोस में पुत्र की मृत्यु से दुखी संभ्रांत महिला की याद आ गई ,जो अढा़ई मास तक पलंग से खड़ी न हो सकी थी तथा वह १५- १५ मिनट में अपने पुत्र के वियोग में बेहोश हो जाती थी। दो-दो डॉक्टर हर समय उसकी सेवा के लिए उसके सामने बैठे रहते थे। जबकि इस बुढ़िया को अगले ही दिन बाजार में खरबूजे बेचने आना पड़ा क्योंकि उसके परिवार की स्थिति बहुत दयनीय थी उसकी बहू बुखार से तप रही थी उसकी दवा का प्रबंध करना था और उसके पोता पोती भूख से बिलख रहे थे। ।लेखक इस तुलना के फलस्वरुप अत्यंत बेचैन हो गया।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
|