|
Answer» उत्तर : लेखक अतिथि को भावभीनी विदाई देना चाहता था।
लेखक अतिथि के जाने से पहले उससे कुछ दिन और रुकने का आग्रह करना चाहता था। अतिथि जाने की ज़िद करता और लेखक उसे भावभीनी विदाई देता; उसे छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन तक जाता है और भीगी पलकों से उसे विदा करता । दोनों ही इस विदाई के अवसर पर भावविभोर हो जाते।
भावभीनी विदाई का तात्पर्य था कि जब अतिथि घर से जाता है, तो सबके मन भीग जाते हैं। परिवार वाले अश्रुपूर्ण आंखों से अतिथि को स्टेशन छोड़ने जाते हैं और जाते जाते एक दूसरे को प्रेम भरे आंसूओं से भिगो देते हैं ।इससे दोनों के मन खुश हो जाते हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
|