निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर (25-30 शब्दों में) लिखिए −चलते-पुरज़े लोग धर्म के नाम पर क्या करते हैं?
Answer»
उत्तर : चलते पुरजे़ लोग धर्म के नाम पर अपना स्वार्थ पूरा करने के लिए आम लोगों को भड़का देते हैं और वह बिना कुछ समझे बुझे जिधर उन्हें हांका जाता है उधर ही उत्पात मचाने लगते हैं । वे धर्म ईमान को जाने या ना जाने ,धर्म के नाम पर जान देने और जान लेने के लिए तैयार हो जाते हैं।