1.

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर (25-30 शब्दों में) लिखिए −आनेवाला समय किस प्रकार के धर्म को नहीं टिकने देगा?

Answer»

उत्तर :
आने वाला समय आडंबरपूर्ण धर्म को टिकने नहीं देगा। वह पांच समय नमाज़ पढ़ने, दो - दो घंटे पूजा करने के बाद पूरा दिन बेईमानी करने और दूसरों की को नुकसान पहुंचाने वाले धर्म को टिकने नहीं देगा। नमाज़ और रोज़े ,  पूजा और गायत्री के नाम पर देश में दंगे और उत्पात नहीं होने दिए जाएंगे।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions