|
Answer» उत्तर : कवियों की धारणा को लेकर लेखक ने वृत्ति शून्य इसलिए कहा है क्योंकि वे लेखक के इस तर्क को स्वीकार नहीं करेंगे कि जिस पंक सब को सुनने से ही वे पंक शब्द से नफ़रत करने लगता है। उसी पंक से पैदा पंकज का नाम सुनने से उनका मन खुश हो होकर गाने क्यों लगता है ? उस पंक से उनकी नफ़रत बेकार है। हमारा अन्न भी कीचड़ से ही पैदा होता है और हमारा राष्ट्रीय फूल कमल जो अपनी सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है, वह भी कीचड़ में पैदा होता है इसलिए कीचड़ का तिरस्कार करना उचित नहीं है। वे अपना तर्क देकर लेखक के तर्क को नहीं मानेंगे।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
|