|
Answer» उत्तर : पास पड़ोस की दुकान से पता करने पर पता चला कि इस बुढ़िया का 23 वर्ष का जवान बेटा भगवाना था। घर में उसकी बहू और पोता पोती भी हैं। उसका पुत्र उस शहर के पास डेढ़ बीघा जमीन में फल सब्जियां आदि बोकर परिवार का पालन पोषण करता था। बाजार में फुटपाथ पर बैठकर वह और उसकी मां खरबूजे बेचा करते थे। परसों सुबह मुंह अंधेरे बेलों से पके खरबूजे तोड़ रहा था कि उसका पैर मेड़ पर ठंडक में आराम कर रहे हैं सांप पर पड़ गया । सांप ने उसे काट लिया था। बाद में ओझा से इलाज करवाने पर व नाग देवता की पूजा करने पर भी वह मर गया।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
|