|
Answer» उत्तर : जब बचेंद्री साउथ कोल कैंप पहुंची तो उसने अगले दिन की चढ़ाई की पूरी तैयारी कर ली। की, जय और वीरु के साथ उसने अगले दिन की चाय करनी थी, परंतु वे अभी तक वहां पहुंचे नहीं थे। इससे वह बहुत चिंतित हो उठी और एक थरमस में जोश और दूसरा में गर्म चाय लेकर उन्हें ढूंढने नीचे की ओर चल पड़ी। कैंप से बाहर आते ही उनकी मीनू से मुलाकात हो गई। आगे जाने पर जेनेवा स्पर की चोटी पर उसे जय मिला। उसने चाय पी कर उसे धन्यवाद दिया तथा नीचे जाने से रोका । परंतु वह कुछ नीचे गई तो उसे की मिल गया । वह उसे वहां देखकर हैरान रह गया तथा जूस पीकर उसके साथ ऊपर की ओर ओर चल पड़ा। लेखिका के इस कार्य से उसके सहयोग और सहायता की भावना का परिचय मिलता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
|