1.

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए −जब अतिथि चार दिन तक नहीं गया तो लेखक के व्यवहार में क्या-क्या परिवर्तन आए?

Answer»

उत्तर :
जब अतिथि 4 दिन तक अपने घर नहीं गया तो लेखक का व्यवहार उसके प्रति बदलने लगा। उसने अतिथि के साथ हंसना बोलना बंद कर दिया । लेखक ने उपन्यास पढ़ना शुरू कर दिया जिससे उसे अतिथि के साथ बातचीत न करनी पड़े। लेखक अतिथि के साथ अपने पुराने मित्रों, प्रेमिकाओं आदि का ज़िक्र किया करता था; वह  ज़िक्र करना भी बंद कर दिया था । अतिथि के लिए प्रेम भाव और प्रेम भाईचारा खत्म हो गया था। लेखक मन-ही-मन अतिथि को गालियां देने लगा था। लेखक की पत्नी ने जब कहा कि आज वह खिचड़ी बनाएंगी तो लेखक उसे खिचड़ी बनाने के लिए ही कहता है। लेखक अब अतिथि की और अधिक मेहमानवाजी नहीं करना चाहता था।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions