|
Answer» उत्तर : सर चंद्रशेखर वेंकट रामन के जीवन से हमें यह संदेश मिलता है कि व्यक्ति अपने जीवन में जो भी करना चाहता है उसे कर सकता है ।यदि उसमें उस काम को करने की लगन तथा इच्छा शक्ति हो। रामन की शोध कार्य में इच्छा थी परंतु उन्हें एम० ए० करने के बाद वित्त विभाग में सरकारी नौकरी करनी पड़ी। इससे वे विचलित नहीं हुए हैं बल्कि समय निकाल कर एक साधारण सी प्रयोगशाला में अपने शोध करते रहे ।जब उन्हें कोलकाता विश्वविद्यालय में प्रोफेसर की नौकरी मिली तो वह सारी सुख-सुविधाएं छोड़कर प्रोफेसर की कम सुविधाओं और वेतन वाली नौकरी करने लगे क्योंकि यहां पढ़ने लिखने और शोध कार्य की सुविधा थी। उनकी इस दूर दृष्टि ने उन्हें विश्व प्रसिद्ध वैज्ञानिक बना दिया। उनके जीवन में से हमें यह शिक्षा लेनी चाहिए कि हम अपने आसपास घटित हो रही विभिन्न प्राकृतिक घटनाओं की खोजबीन एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण से करें तो हम प्रकृति के रहस्यों को पता कर सकते हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
|