निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए −नदी के किनारे कीचड़ कब सुंदर दिखता है?
Answer»
उत्तर : नदी के किनारे का कीचड़ तब सुंदर दिखाई देता है जब उसके सुखकर टुकड़े हो जाते हैं। नदी के किनारे की कीचड़ के सूखने पर पर पड़ने वाली दरारें बहुत सुंदर दिखाई देती है। बहुत अधिक गर्मी से जब उन टुकड़ों में दरारें पड़ जाती हैं तो वे टेढ़े होकर सूखे खोपरे जैसे दिखाई देते हैं।