निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए −'पंक' और 'पंकज' शब्द में क्या अंतर है?
Answer»
उत्तर : ‘पंक’ को कीचड़ और ‘पंकज’ को कमल कहते है। पंकज = पंक + ज अर्थात कीचड़ से उत्पन्न होने वाला।‘पंक’ शब्द घृणास्पद है और पंकज शब्द मन को आनंदित कर देता है।
हमारा राष्ट्रीय फूल कमल जो अपनी सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है वह भी कीचड़ में उत्पन्न होता है। ** काका कालेलकर द्वारा रचित ‘कीचड़ का काव्य’ एक ललित निबंध है।