निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए −उस स्त्री को देखकर लेखक को कैसा लगा?
Answer»
उत्तर : उस स्त्री को रोते देखकर लेखक के मन में व्यथा(बेचैनी) सी उठी परंतु निम्न वर्ग (अभिजात वर्ग ) के होने के कारण वह उसके पास बैठकर उसके रोने का कारण न जान सका। लेखक उच्च वर्ग की कीमती वस्त्र पहने हुए था इसलिए वह फुटपाथ पर रोती हुई बुढ़िया के पास बैठकर उसके रोने का कारण जानने का साहस नहीं कर पा रहा था क्योंकि उसे डर था कि इस प्रकार फटेहाल स्त्री के पास उसे बैठा देखकर लोग क्या कहेंगे।