निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए −बुढ़िया को कोई भी क्यों उधार नहीं देता?
Answer»
उत्तर : बुढ़िया का कोई भी उधार इसलिए नहीं देता था क्योंकि बुढ़िया का बेटा मर गया था पहले खरबूजे बेचने का कार्य उसका पुत्र करता था जिसके कारण लोगों को लगा कि अब बुढ़िया उधार नहीं चुका सकेगी।पुत्र के मरने के बाद बुढ़िया को कोई उधार देने वाला व्यक्ति नहीं था इसलिए वह बाजार में खरबूजे बेचने के लिए आई थी क्योंकि उसके परिवार की स्थिति बहुत दयनीय थी उसकी बहू बुखार से तप रही थी उसकी दवा का प्रबंध करना था और उसके पोता पोती भूख से तड़प रहे थे। ।