1.

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए −लेखिका की सफलता पर कर्नल खुल्लर ने उसे किन शब्दों में बधाई दी?

Answer»

उत्तर :
लेखिका की सफलता पर कर्नल खुल्लर ने कहा कि उसकी इस अनूठी उपलब्धि के लिए वे उसके माता पिता को बधाई देना चाहते हैं ।देश को उस पर गर्व है और वह अब एक ऐसे संसार में वापस जाएंगी जो एकदम अलग होगा।

लेखिका २३ मई १९८४ के दिन दोपहर एक बजकर सात मिनट पर एवरेस्ट की चोटी पर खड़ी थी। वह एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने वाली प्रथम भारतीय महिला थी । वहां पहुंचकर लेखिका ने अपने अदम्य साहस और कठिन परिश्रम का परिचय दिया था।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions