1.

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए −कैलेंडर की तारीखें किस तरह फड़फड़ा रही हैं?

Answer» उत्तर :
कैलेंडर की तारीखें अपनी सीमा में नम्रता से फड़फड़ा रही हैं।

लेखक कैलेंडर के द्वारा अतिथि को यह बताना चाहता है कि उसे लेखक के घर आए हुए 4 दिन हो चुके हैं  इसलिए अब उसे यहां से चले जाना चाहिए। यदि अतिथि कैलेंडर को ध्यान से देखता तो उसे महसूस हो जाता कि उसे वहां आए 4 दिन हो गए हैं अब उसे जाना चाहिए।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions