निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए −दोपहर के भोजन को कौन-सी गरिमा प्रदान की गई?
Answer»
उत्तर : दोपहर के भोजन को लंच की गरिमा प्रदान की गई जिसमें सब्जियां ,रायता ,चावल, रोटी ,मिष्ठान आदि था।
** लेखक शरद जोशी द्वारा रचित पाठ ‘तुम कब जाओगे अतिथि’ एक व्यंग है। इस पाठ के माध्यम से लेखक ने उन व्यक्तियों की ओर संकेत किया जो अपने किसी संबंधी अथवा परिचित के घर बिना बताए आ जाते हैं और फिर वहां से जाने का नाम नहीं लेते।