निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए −कीचड़ कहाँ सुदंर लगता है?
Answer»
उत्तर : गंगा नदी और सिंधु नदी के किनारे मीलों तक जब समतल और चिकना कीचड़ एक साथ फैला हुआ होता है तब और खंभात में माही नदी के मुख से आगे चारों ओर दूर दूर तक फैला हुआ पहाड़ के पहाड़ डुबो लेने की शक्ति रखने वाला कीचड़ सुंदर लगता है। माही नदी की कीचड़ इतनी गहरी है कि उसमें पहाड़ के पहाड़ डूब सकते हैं।