निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए −धर्म के स्पष्ट चिह्न क्या हैं?
Answer»
उत्तर : धर्म के स्पष्ट चिह्न शुद्धधाचरण और सदाचार है।
हम सुख दुख में एक दूसरे की सहायता करें। हमारा आचरण शुद्ध हो। हम किसी के धार्मिक अनुष्ठानों में बाधक न बने । हम सबको अपने अपने धर्म के अनुसार पूजा पाठ करने की स्वतंत्र हो। यही सच्चा धर्म है।
**‘धर्म की आड़’ गणेश शंकर विद्यार्थी द्वारा रचित एक निबंध है। इस पाठ में लेखक ने धर्म के नाम पर लोगों को आपस में लड़ा कर अपना स्वार्थ पूरा करने वालों पर कटाक्ष किया है।