1.

निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए −वाद्ययंत्रों की ध्वनियों के अध्ययन के द्वारा रामन् क्या करना चाहते थे?

Answer»

उत्तर :
वाद्ययंत्रों की ध्वनियों के अध्ययन के द्वारा रामन उनकी ध्वनियों के पीछे छिपे वैज्ञानिक रहस्य कि परतें खोलना चाहते थे।

** ‘वैज्ञानिक चेतना के वाहक चंद्रशेखर वेंकट रामन’ नामक पाठ में धीरंजन मालवे ने रामन के जीवन और शोधकार्य का संक्षिप्त एवं तथ्यात्मक विवरण प्रस्तुत किया है। इस पाठ में भी लेखक ने सीधी सरल और प्रभावशाली भाषा का प्रयोग किया है। विषय अनुरूप वैज्ञानिक शब्दावली का भी इन्होंने काफी मात्रा में प्रयोग किया है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions