1.

निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए −रामन् की खोज ने किन अध्ययनों को सहज बनाया?

Answer»

उत्तर :
रामन् की खोज ने पदार्थों के आणविक एवं परमाण्विक संरचना के अध्ययनों को सहज बनाया।

रामन् की खोज 'रामन् प्रभाव' के कारण ही पदार्थों की आणविक एवं परमाण्विक संरचना के अध्ययनों के लिए रमन स्पेक्ट्रोस्कोपी का सहारा लिया जाने लगा। इससे पदार्थों का संशलेषण प्रयोगशाला में करना और अनेक उपयोगी पदार्थों का कृत्रिम रुप से निर्माण भी संभव हो गया।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions