1.

निम्नलिखित प्रश्न में एक कथन दिया गया है, और उनके बाद दो पूर्वानुमान और दिए गए है। यह बताइए कि कौन-सा पूर्वानुमान कथन में निहित (से मान्य ) है। नीचे दिए गए चार विकल्पों में से अपना उत्तर चुनिए । कथन: परिसर को साफ रखना सरकार का कर्त्तव्य नहीं है बल्कि व्यक्ति का है। पूर्वानुमान: I. सरकार को अस्वच्छ परिसर के आरोप का भागीदार बनना चाहिए । II. व्यक्ति को परिसर को साफ रखने में एक भूमिका निभानी होगी ।A. केवल I ही निहित है।B. केवल II ही निहित है।C. I और II दोनों निहित हैD. न I और न ही II निहित है

Answer» Correct Answer - B
स्पष्ट: पूर्वानुमान कथन में निहित है। कथन में यह उल्लिखित है कि परिसर को स्वच्छ रखना व्यक्ति का कर्त्तव्य है।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions