InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
निम्नलिखित प्रश्नो में एक कथन के आगे दो निष्कर्ष/धारणा दिए गए है, आप सामान्य ज्ञात तथ्यों में अंतर होने पर भी कथनो की पड़ताल , सत्य समझ कर करें। आप तय करें कि दिए गए निष्कर्षो में से कौन-सा , यदि कोई हो, दिए गए कथन से निकलते है। कथन: यदि लोग बुद्धिमान है तो उन्हें रचनात्मक होना चाहिए। धारणा: I. रचनात्मकता और बुद्धिमत्ता परस्पर संबंधित होती है। II. रचनात्मक लोग बुद्धिमान होते है।A. धारणा I और II दोनों विधिमान्य नहीं हैB. केवल धारणा I विधिमान्य हैC. केवल धारणा II विधिमान्य हैD. धारणा I और II दोनों विधिमान्य है |
|
Answer» Correct Answer - B केवल पूर्वधारणा I विधिमान्य है । यह स्पष्ट है कि रचनात्मकता एवं बुद्धिमता एक-दूसरे से संबंध हैं । पूर्वधारणा II दिए गए कथन का ही रूप है । अत: पूर्वधारणा नहीं है । |
|