InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
निम्नलिखित प्रश्नों में एक या दो वक्तव्य दिया गया है, जिसके आगे दो निष्कर्ष/मान्यताएँ, I और II निकले गये हैं। आपको विचार करना है की वक्तव्य सत्य है चाहे वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होता हो। आपको निर्णन करना है की दिए गए वक्तव्य में से कौन-सा निश्चित रूप से सही निष्कर्ष/मान्यता निकले जा सकते हैं। अपने उत्तर को निर्दिष्ट कीजिए। वक्तव्य : किसी शिक्षित व्यक्ति के जीवन-मूल्य, अशिक्षित व्यक्ति से भिन्न होंगे। मान्यता I : शिक्षा का किसी व्यक्ति के जीवन-मूल्यों पर प्रभाव पड़ता है। II : एक अशिक्षित व्यक्ति के कोई जीवन -मूल्य नहीं होते।A. मान्यता I या II में से कोई अंतर्निहित नहीं हैB. केवल मान्यता I अंतर्निहित हैC. केवल मान्यता II अंतर्निहित हैD. मान्यताएँ I और II दोनों ही अंतर्निहित हैं |
|
Answer» Correct Answer - B स्पष्टतः मान्यता I कथन में अंतर्निहित है। कथन में यह उल्लिखित है की किसी शिक्षित व्यक्ति के जीवन -मूल्य, अशिक्षित व्यक्ति से भिन्न होता है। इसका अभिप्राय यह नहीं है की अशिक्षित व्यक्ति के कोई जीवन -मूल्य नहीं होते। |
|