1.

निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में एक/दो कथन दिए गए है, जिनके आगे दो निष्कर्ष I, और II निकाले गए है।, आपको विचार करना है कि कथन सत्य है चाहे वे सामान्यत ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो। आपको निर्णय करना है कि दिए गए कथनो में से कौन-सा निष्कर्ष निश्चित रूप से लागू होता है। कथन: वित्तीय कंपनियाँ, खराब प्रंबधन के कारण खत्म हो जाती है। निष्कर्ष: I. अच्छा प्रंबधन भी वित्तीय कंपनियों को सफलतापूर्वक नहीं चला सकता। II. उचित प्रंबधक, वित्तीय कंपनियों के विकास में सहायक हो सकता है।A. निष्कर्ष I और II दोनों ठीक है।B. न निष्कर्ष I न ही II ठीक है।C. केवल निष्कर्ष I ठीक है।D. केवल निष्कर्ष II ठीक है।

Answer» Correct Answer - D
केवल निष्कर्ष II निकलता है । कथन में स्पष्ट रूप से उल्लिखित है कि खराब परबंद न के कारण वित्तीय कंपनी ख़त्म हो जाती है । इसका अर्थ यह हुआ कि उचित प्रबंधन वित्तीय कंपनी के विकास में सहायक हो सकता है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions