1.

निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में एक वक्तव्य के आगे दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। आप सामान्य ज्ञात तथ्यों में अंतर होने पर भी दोनों वक्तव्यों की पड़ताल, सत्य समझकर करें। आप तय करें की दिए गए निष्कर्षीं में से कौन सा, यदि कोई हो, दिए गए वक्तव्यों से निकलता है। वक्तव्य : प्रत्येक स्कूल को साझेदारी को बढ़ावा देना चाहिए इससे बच्चों के विकास के उन्नयन में माता-पिता की हिस्सेदारी और भागीदारी बढ़ेगी। निष्कर्ष : I बच्चों के विकास के लिए माता-पिता को स्कूल की विभिन्न गतिविधियों में हिस्सेदार होना चाहिए। II स्कूल की गतिविधियों में माता-पिता की हिस्सेदारी का बच्चों के विकास पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता।A. निष्कर्ष I और II दोनों निकलते हैं।B. केवल निष्कर्ष I निकलता है।C. केवल निष्कर्ष II निकलता है।D. न निष्कर्ष I और न ही II निकलता है।

Answer» Correct Answer - D
न तो निष्कर्ष I न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है। निष्कर्ष I दिए गए कथन की पुनरावृत्ति है।
निष्कर्ष II कथन में दिए गए तथ्यों का विरोध अभारी है।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions