1.

निम्नलिखित शब्दों के दो-दो पर्याय लिखिए −चाँदज़िक्रआघात ऊष्माअंतरंग

Answer»

उत्तर :
१.चांद →  शशि , इंदु, राकेश, रजनीश ।

२. ज़िक्र →  वर्णन , बयान, उल्लेख ।

३. आघात → चोट , प्रहार , हमला ।

४. ऊष्मा →  तपन , गर्मी, घनिष्ठता ।

५. अंतरंग → आत्मीय, अभिन्न, घनिष्ठ, आंतरिक।

पर्यायवाची शब्द : समान अर्थ रखने वाले शब्द पर्यायवाची शब्द कहलाते हैं।

किसी शब्द विशेष के लिए प्रयोग किए जाने वाले समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची भी कहते हैं। पर्यायवाची शब्दों के ज्ञान से हम अपनी बात को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत कर पाने में समर्थ होते हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions