1.

निम्नलिखित शब्दों के तीन-तीन पर्यायवाची शब्द लिखिए −1. जलाशय 2.सिंधु 3.पंकज 4.पृथ्वी 5.आकाश

Answer»

उत्तर :
१. जलाशय → सरोवर , तालाब , तड़ाग

२. सिंधु →  सागर , जलधि ,  रत्नाकर

३. पंकज →  कमल , सरोज , जलज

४. पृथ्वी →  धरा , वसुधा , भूमि

५. आकाश →  नभ , गगन , अंबर

** •समानार्थक शब्द : समान अर्थ रखने वाले शब्द समानार्थक शब्द कहलाते हैं।

किसी शब्द विशेष के लिए प्रयोग किए जाने वाले समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची कहते हैं। पर्यायवाची शब्दों के ज्ञान से हम अपनी बात को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत कर पाने में समर्थ होते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions