1.

[ निम्नलिखित शब्दों में संधि कीजिये और संधि का नाम भी बताइए ]1.) नि: + फल2.) कपि + ईश3.) नम: + ते4.) अंत: + देशीय5.) जगत + नाथ6.) सत् + चरित्र​

Answer»

नि: + फल → निष्फल → विसर्ग लोप संधि

कपि + ईश → कपीश → स्वर संधि

नम: + ते → नमस्ते → विसर्ग लोप संधि

अंत: + देशीय → अंतोदेशीय → विसर्ग लोप संधि

जगत + नाथ → जगन्नाथ → व्यंजन संधि

सत् + चरित्र → सच्चरित्र → व्यंजन संधि

ADDITIONAL Information

  • संधि शब्द का अर्थ है ‘मेल’। दो निकटवर्ती वर्णों के आपसी मेल से जो परिवर्तन होता है उसे संधि कहलाता है।

  • जब हम लोग संधि को तोड़ते हैं और उसे 2 शब्दों में बैठते हैं तो उसे संधि विग्रह कहा जाता है।

संधि संधि के तीन भेद होते :-

  1. स्वर संधि
  2. व्यंजन संधि
  3. विसर्ग संधि

स्वर संधि :-

दो स्वरों के आस -पास आने पर उनमें जो परिवर्तन होता है , उसे स्वर संधि कहते है।

जैसे → विद्या + आलय = विद्यालय।

व्यंजन संधि :-

व्यंजन के साथ स्वर अथवा व्यंजन के मेल से उस व्यंजन में जो रुपान्तरण होता है , उसे व्यंजन संधि कहते हैं

जैसे → प्रति +छवि = प्रतिच्छवि

विसर्ग संधि :-

विसर्ग के साथ स्वर या व्यंजन का मेल होने पर जो विकार होता है , उसे विसर्ग संधि कहते हैं !

जैसे → मन: + रथ = मनोरथ



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions