1.

निम्नलिखित सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए1- सवेरा होते ही चिड़ियाँ चहकने लगतीं हैं l संयुक्त वाक्य में ---------------------------------------------------------------------------2 – मैंने उससे ऋण लेकर वापस कर दिया l संयुक्त वाक्य में---------------------------------------------------------------------------3 –मैं कोशिश करके भी उससे बात नहीं कर सका l संयुक्त वाक्य में --------------------------------------------------------------4 –वह मुझसे मिलकर चला गया l संयुक्त वाक्य में -----------------------------------------------------------------------5 – मैं भाग कर भी गाड़ी नहीं पकड सका l संयुक्त वाक्य में -----------------------------------------------------------------------6 – वह दिन – रात मेहनत करके इतना धन कमा पाया l संयुक्त वाक्य में --------------------------------------------------------------------------pls answer it fast

Answer»

ANSWER:

  1. सवेरा हुआ और चिड़िया चहकने लगी।
  2. मैंने उससे ऋण लिया और उसे वापस भी कर दिया।
  3. मैंने कोशिश की परंतु मैं उससे बात नहीं कर सका।
  4. वह मुझसे मिला और चला गया।
  5. मैं भागा परंतु गाड़ी नहीं पकड़ सका।
  6. उसने दिन रात मेहनत की और इतना धन कमाया।

Mark as BRAINLIEST.,....

THANKS for MARKING as brainliest...................



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions