1.

निम्नलिखित वाक्यों को निर्देशानुसार परिवर्तित कीजिए −(क)हम तुम्हें स्टेशन तक छोड़ने जाएँगे। (नकारात्मक वाक्य).......................................................................(ख)किसी लॉण्ड्री पर दे देते हैं, जल्दी धुल जाएँगे। (प्रश्नवाचक वाक्य).......................................................................(ग) सत्कार की ऊष्मा समाप्त हो रही थी। (भविष्यत् काल).......................................................................(घ) इनके कपड़े देने हैं। (स्थानसूचक प्रश्नवाची).......................................................................(ङ)कब तक टिकेंगे ये? (नकारात्मक).......................................................................

Answer»

(क)हम तुम्हें स्टेशन तक छोड़ने जाएँगे। (नकारात्मक वाक्य)
उत्तर : हम तुम्हें स्टेशन तक छोड़ने नहीं जाएँगे।
(ख) किसी लॉण्ड्री पर दे देते हैं, जल्दी धुल जाएँगे। (प्रश्नवाचक वाक्य)
उत्तर : किसी लॉण्ड्री पर देने से क्या जल्दी धुल जाएँगे?
(ग) सत्कार की ऊष्मा समाप्त हो रही थी। (भविष्यत् काल)
उत्तर : सत्कार की ऊष्मा समाप्त हो जाएगी।
(घ) इनके कपड़े देने हैं। (स्थानसूचक प्रश्नवाची)
उत्तर : इनके कपड़े कहाँ देने हैं?
(ङ) कब तक टिकेंगे ये? (नकारात्मक)
उत्तर : वे देर तक नहीं टिकेंगे।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions