InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए(i) तेरे को अध्यापिका ने शीघ्र बुलाया है।(ii) तुम अकारण बेकार में डर रहे हो।(iii) प्रातः भ्रमण में कैसी आनन्द आती है।(iv) इमारत के गिर जाने की आशा है।(v) मुझे पानी का एक गर्म लोटा चाहिए। |
|
Answer» (i) तुझे अध्यापिका ने शीघ्र बुलाया है। (ii) तुम अकारण डर रहे हो। (iii) प्रातः भ्रमण में कैसा आनंद आता है? (iv) इमारत के गिर जाने की आशंका है। (v) मुझे गरम पानी का एक लोटा चाहिए। |
|