1.

निम्नलिखित वाक्यों में से क्रियापद छाँटकर क्रिया-भेद भी लिखिए -(क) एक सफ़ेदपोश सज्जन बहुत सुविधा से पालथी मारे बैठे थे।(ख) नवाब साहब ने संगति के लिए उत्साह नहीं दिखाया।(ग) ठाली बैठे, कल्पना करते रहने की पुरानी आदत है।(घ) अकेले सफ़र का वक्त काटने के लिए ही खीरे खरीदे होंगे।(ङ) दोनों खीरों के सिर काटे और उन्हें गोदकर झाग निकाला।(च) नवाब साहब ने सतृष्ण आँखों से नमक-मिर्च के संयोग से चमकती खीरे की फाँकों की ओर देखा।(छ) नवाब साहब खीरे की तैयारी और इस्तेमाल से थककर लेट गए।(ज) जेब से चाकू निकाला।

Answer»

निम्नलिखित वाक्यों में से क्रियापद छाँटकर क्रिया-भेद भी लिखिए -

(क) एक सफ़ेदपोश सज्जन बहुत सुविधा से पालथी मारे बैठे थे।

(ख) नवाब साहब ने संगति के लिए उत्साह नहीं दिखाया।

(ग) ठाली बैठे, कल्पना करते रहने की पुरानी आदत है।

(घ) अकेले सफ़र का वक्त काटने के लिए ही खीरे खरीदे होंगे।

(ङ) दोनों खीरों के सिर काटे और उन्हें गोदकर झाग निकाला।

(च) नवाब साहब ने सतृष्ण आँखों से नमक-मिर्च के संयोग से चमकती खीरे की फाँकों की ओर देखा।

(छ) नवाब साहब खीरे की तैयारी और इस्तेमाल से थककर लेट गए।

(ज) जेब से चाकू निकाला।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions