1.

 निम्नलिखित वाक्यों में से साधारण, संयुक्त तथा मिश्रित वाक्यों को पहचान कर नाम लिखिए :मेरे पिता आर्यसमाज रानीमंडी के प्रधान थे और माँ ने स्त्री-शिक्षा के लिए आदर्श कन्या पाठशाला की स्थापना की थी।माँ स्कूली पढ़ाई पर जोर देती थी।जल्दी जल्दी घर लौट आया और दो रुपये में से एक रुपये छह आना माँ के हाथ में रख दिया।उनका आशीर्वाद था या मेरा जी तोड़ परिश्रम कि तीसरे चौधे में मेरे अच्छे नम्बर आए और पाँच दर्जे में तो मैं प्रथम आया।उस साल इण्टरमीडिएट पास किया था।

Answer»

1. संयुक्त वाक्य

2. साधारण वाक्य

3. संयुक्त वाक्य

4. मिश्रित वाक्य

5. साधारण वाक्य



Discussion

No Comment Found