1.

निम्नलिखित विधान के कारण दीजिए:भारतीय पक्षियों की विविधता बेजोड़ है ।

Answer»
  • भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर अति सुन्दर पक्षी है, वह अपने पँखों के कारण अति मनोहर लगता है ।
  • भारत का सबसे वजनदार पक्षी घोराड़ और दो फूट से अधिक ऊँचाईवाले सारस आकर्षक पक्षी है ।
  • भारत में कच्छ के रेगिस्तान में कीचड़ में रहनेवाला पक्षी सुरखाव पाया जाता है ।
  • बतख, बाज, कबूतर . ता, किलहटी आदि अनेक जातियों के पक्षी विशाल संख्या में है ।
  • अपनी मधुर आवाज और काले रंग के लिए कोयल विश्वभर में प्रसिद्ध पक्षी है ।
  • भारत में 1200 से अधिक पक्षियों की जातियाँ है ।
  • लेटिन अमेरिका के सिवाय भारत में पक्षियों की विविधता बेजोड़ है ।
  • इस प्रकार भारत के पक्षियों की विविधता बेजोड़ है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions