1.

निम्नलिखित विधानों के कारण स्पष्ट कीजिए:त्सुनामी की लहरें भयंकर तबाही मचाती है ।

Answer»
  • त्सुनामी की उत्पत्ति समुद्र तल के भूकंपों के कारण होती है, इसी कारण इसे भूकंपी लहरों के रूप में जाना जाता है ।
  • ये लहरें अपने उत्पत्ति स्थल से वलय के रूप में तीव्र गति से फैलती है ।
  • ये लहरें समुद्र में से गुजरते समय ये विनाशकारी स्वरूप धारण करती है और ऊँचाई बढ़ जाती है ।
  • इस कारण ही किनारे के इलाकों में पानी की एक ऊँची दीवार बनकर आगे बढ़ती हुई ये लहरें भयंकर तबाही मचाती हैं ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions