1.

निम्नलिखित विषयों पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए:भारत एक विशिष्ट प्रकार का ‘स्वायत्त घटकों का संघ’ :

Answer»

भारत एक संघीय प्रदेश है ।

  • संविधान में किसी भी स्थल पर ‘स्वायत्त घटकों का परिसंघ’, शब्दों का उल्लेख नहीं किया गया है ।
  • भारत के लिए मात्र संघ का प्रयोग किया गया है ।
  • संघ शब्द द्वारा भारत ने संघ और घटक राज्यों के बीच, कभी भी न बदले जा सके ऐसे कायमी संबंधों की स्पष्टता की गई है।
  • भारत एक संघीय देश है और राज्य इकाईयों को उससे अलग होने का अधिकार नहीं है ।
  • भारत यद्यपि संघीय देश है, तथापि उसमें स्वायत्त घटकों के परिसंघ के कुछ लक्षण है ।


Discussion

No Comment Found