1.

निपात का अर्थ क्या होता है?​

Answer» ONG>ANSWER:

निपात (Particle) की परिभाषा

किसी भी बात पर अतिरिक्त भार देने के लिए जिन शब्दों का प्रयोग किया जाता है उसे निपात कहते है।

जैसे- तक, मत, क्या, हाँ, भी, केवल, जी, नहीं, न, काश।

उदाहरण- तुम्हें आज रात रुकना ही पड़ेगा।

तुमने तो हद कर दी।

कल मै भी आपके साथ चलूँगा।

गांधीजी को बच्चे तक जानते है।

धन कमा लेने मात्र से जीवन सफल नहीं हो जाता।

नीरव खाने के साथ पानी भी पिता था।

Explanation:

  • plz Mark me ANSWERS AS BRAINLIST
  • PLZ FOLLOW ME


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions