Saved Bookmarks
| 1. |
निर्देशानुसार वाच्य पर�वर्तन कीजिए1.अनेक पाठकों ने पुस्तक की सराहना की। (कर्मवाच्य में बदलिए)2.पक्षी बाग छोड़कर नहीं उड़े | (भाववाच्य में बदलिए)3.हर्षिता रोज अखबार पढ़ती है। (कर्मवाच्य में बदलिए)4.मेरे द्वारा समय की पाबंदी पर निबंध लिखा गया । (कर्तृवाच्य में बदलिए) |
|
Answer» (1)पुस्तक की अनेक पाठको के द्वारा सराहना की गयी।(2)बाग़ को पक्षियों द्वारा उड़कर नहीं छोड़ा गया।(3)अख़बार को हर्षिता के द्वारा रोज पढ़ा जाता हैं।(4)समय की पाबन्दी पर मैंने निबंध लिखा।(कर्तृवाच्य में)। |
|