InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
‘निर्गमित की गई प्रतिभूतियों का बाजार अर्थात् प्राथमिक बाजार’ – समझाइये और प्राथमिक बाजार के लक्षण बताइए । |
|
Answer» निर्गमित की गई प्रतिभूतियों का बाजार अर्थात् प्राथमिक बाजार’ अर्थात् प्राथमिक पूँजी बाजार को नई प्रतिभूतियों का बाजार (New Issue Market) कहते हैं । पहली बार निर्गमित की जानेवाली नई प्रतिभूतियों के विक्रय का बाजार होने से निवेशक केवल नई प्रतिभूतियों को खरीद सकते है । पूँजी कोष या फण्ड प्राप्त करने के लिए नई प्रतिभूतियों के विक्रय का बाजार अर्थात् प्रार्थामक पूँजी बाजार । लक्षण/विशेषताएँ (Characterstic) : प्राथमिक पूँजी बाजार के लक्षण निम्न होते है :
|
|