1.

‘निर्गमित की गई प्रतिभूतियों का बाजार अर्थात् प्राथमिक बाजार’ – समझाइये और प्राथमिक बाजार के लक्षण बताइए ।

Answer»

निर्गमित की गई प्रतिभूतियों का बाजार अर्थात् प्राथमिक बाजार’ अर्थात् प्राथमिक पूँजी बाजार को नई प्रतिभूतियों का बाजार (New Issue Market) कहते हैं । पहली बार निर्गमित की जानेवाली नई प्रतिभूतियों के विक्रय का बाजार होने से निवेशक केवल नई प्रतिभूतियों को खरीद सकते है । पूँजी कोष या फण्ड प्राप्त करने के लिए नई प्रतिभूतियों के विक्रय का बाजार अर्थात् प्रार्थामक पूँजी बाजार ।

लक्षण/विशेषताएँ (Characterstic) : प्राथमिक पूँजी बाजार के लक्षण निम्न होते है :

  1. नई प्रतिभूतियों के विक्रय हेतु का एक बाजार है ।
  2. नई प्रतिभूतियों का विक्रय होता हैं और निवेशक क्रय कर सकते है ।
  3. प्राथमिक बाजार में अनेक मध्यस्थी होते है । जैसे कि बुक रनींग लीड मैनेजर (Book Running Lead Manager), भरपाई के रजिस्ट्रार (Registrar of Issue) शेयर दलाल आदि ।
  4. नई पूँजी की भरपाई विज्ञापन पत्र द्वारा प्राथमिक पूँजी बाजार में रखी जाती है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions