InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
जामिनगिरीयों (प्रतिभूतियों) के क्रय-विक्रय प्रक्रिया में करार नौंध (Contract Note) के बारे में समझाइए । |
|
Answer» ग्राहक के ऑर्डर के प्रमाण में जामिनगिरीयों के क्रय-विक्रय के सौदे होने के बाद दलाल इसके बारे में प्रविष्टी करता है, जिन्हें करारनौंध/करार टिप्पणी कहा जाता है । करार नौंध जिस दिन सौदा किया गया हो उस दिन की पुष्टि करता है । सामान्य रूप से सौदा होने के 24 घण्टे में दलाल करार नोंध अर्थात् करार प्रविष्टी ग्राहक को भेज देता है । इस करारनौंध में प्रतिभूति का नाम, उनकी संख्या, सौदा का भाव, ऑर्डर नम्बर, दलाली, लागू पड़ने वाला कर (Tax) आदि दर्शाया जाता है । इस तरह करार नौंध यह सौदा हुआ है इसका एक दस्तावेज है। |
|