1.

नवमी कक्षा में हिंदी विषय के चयन के कारण व आज के युग में हिंदी की उपयोगिता बताते हुए विदेश में रहने वाले मित्र को पत्र लिखिए​

Answer»

Answer:

परीक्षा भवन

नई दिल्ली

10 मार्च 20XX

पूज्य पिता जी

सादर चरण स्पर्श!

मैं छात्रावास में स्वस्थ एवं प्रसन्न रहकर आशा करता हूँ कि आप भी सानंद होंगे। मैं ईश्वर से यही कामना भी करता हूँ। पिता जी ! इस माह के अंतिम सप्ताह में परीक्षा समाप्त होने के बाद हमारे विद्यालय से छात्रों का एक दल शैक्षिक भ्रमण हेतु जम्म-कश्मीर जा रहा है। इस दल के साथ हमारे कक्षाध्यापक, पी.टी.आई. तथा तीन अन्य अध्यापक भी जा रहे हैं। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को जम्मू-कश्मीर की भौगोलिक रचना से परिचय कराते हुए वहाँ की संस्कृति की जानकारी देना है। इस भ्रमण का एक अन्य लाभ यह भी है कि छात्र ‘धरती का स्वर्ग’ कहलाने वाले कश्मीर का प्राकृतिक सौंदर्य साक्षात् देख सकें। इस दल में शामिल होने के लिए तीन हज़ार रुपये तथा आपकी अनुमति आवश्यक है।

पूज्या माता जी को चरण स्पर्श तथा सरिता को स्नेह।

शेष सब ठीक है।

आपका प्रिय पुत्र

साक्ष्य सिंह

Explanation:

hope it was HELP you PLEASE follow me and MARK me as brilliant my answer



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions