1.

ओमीय तथा अन - ओमीय प्रतिरोध में अन्तर उदाहरण देकर स्पष्ट कीजिए ।

Answer» यदि किसी चालक का ताप तथा अन्य भौतिक अवस्थाएँ न बदलने पर प्रतिरोध नियत रहे चाहे चालक के सिरों के बीच कितना ही विभवान्तर हो तब उसे ओमीय प्रतिरोध कहते हैं , जैसे ताँबे का तार तथा पारा । यदि प्रतिरोध आरोपित विभवान्तर के बदलने पर बदल जाये तब उसे अन - ओमीये प्रतिरोध कहते हैं , जैसे डायोड वाल्व तथा थर्मिस्टर ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions