1.

ऑपरेशन विजय क्या था ? यह क्यों चलाया गया ?

Answer»

भारत सरकार ने जनरल चौधरी के नेतृत्व में गोवा, दीव-दमन को पूर्तगालियों से मुक्त करने के लिए 18 दिसंबर, 1961 को जो अभियान चलाया था उसे ‘ऑपरेशन विजय’ नाम दिया था ।

  • आजादी के बाद भी गोवा, दीव, दमन में पूर्तगाली शासन था ।
  • गोवा की जनता ने भारत में मिलने के लिए गोवा मुक्ति आन्दोलन चलाया था ।
  • सरकार की दमन नीति से कई सत्याग्रही मारे गये थे जिससे स्थिति विस्फोट हो गई थी ।
  • अंत में मजबूर होकर गोवा, दीव और दमन को पूर्तगालियों से मुक्त कराने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन विजय चलाया था ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions