1.

Open Challengeएक जमाई ने अपने ससुर को फ़ोन करके कहा कि महीने की 1 से 31 तारीख के दौरान मै किसी भी तारीख को आपके यहाँ आऊंगा, लेकिन जिस तारीख को आऊंगा, उस तारीख को उतना ग्राम Gold मुझे देना पड़ेगा,ससुरजी ने दूसरे ही दिन सोनार को 1 से लेकर 31 ग्राम की गिन्नी बनाने कह दिया,लेकिन सोनार भी इतना mathematical, गणित का पक्का कि उसने सिर्फ 5 ही गिन्नियां अलग-अलग ग्राम की बनाकर ससुर को दी और कहा कि आपके जमाई किसी भी तारीख को आएंगे तो इनसे काम हो जाएगा,आप बताइए वो 5 गिन्नियां कौन से ग्राम की बनाकर दी होगी

Answer»

दिए गए 5 अंगूठियां 1, 2, 4, 8 और 16 ग्राम थीं


2 ^ 0 = 1

2 ^ 1 = 2

2 ^ 2 = 4

2 ^ 3 = 8

2 ^ 4 = 16


किसी भी दिन जमाई को देने के लिए संयोजन जोड़ा जा सकता है।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions