InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
p - n सन्धि के अग्र अभिनति तथा पश्च अभिनति के बीच अंतर बताइये। अग्र-धारा तथा पश्च-धारा की उत्पत्ति समझाइये। |
|
Answer» अग्र-अभिनति की स्थिति में सन्धि का p - सिरा बैटरी के धन सिरे से तथा n -सिरे बैटरी के ऋण सिरे से जुड़ा होता है। पश्च-अभिनति में इसका उल्टा होता है। अग्र अभिनत सन्धि पर विभव प्राचीर घट जाता है अतः नेट धारा मुख्यतः बहुसंख्यक आवेश वाहकों के विसरण से उत्पन्न होती है। उत्क्रम अभिनत सन्धि पर विभव प्राचीर बढ़ जाता है अतः सन्धि पर धारा अल्पसंख्यक आवेश वाहकों के अपवाह से उत्पन्न होती है। इस धारा का मान अति अल्प होता है। |
|