1.

पादपों तथा प्राणियों में पदार्थो के परिवहन के लिए विशिष्ट ऊतकों अथवा अंगों की क्या आवश्यकता है?

Answer» पौधो और जंतुओं में पदार्थो के परिवहन की अति आवश्यकता होती है यह आवश्यकता विशेष ऊतकों या अंगो के द्वारा पूरी होती है। सभी कोशिकाओं को जीवित रहने के लिए ऑक्सीजन, पानी और भोजन की जरूरत होती है। जीव- जन्तु इन पदार्थो को विशेष अंगों से प्राप्त तो कर लेते है पर दूसरे अंगों तक इन्हे पहुँचाने के लिए विशेष व्यवस्था करनी पड़ती है, जैसे-पेड़ पौधे जाइलम और फ्लोएम ऊतकों से अपने भोजन को शेष के पास भेजते है और जीव-जन्तु भोजन के पाचन के बाद रक्त के माध्यम से उसका परिवहन करते है।


Discussion

No Comment Found